December 22, 2025

एच आर टी सी के पेंशनर्स ने समस्याओं पर किया मंथन

ऊना/सुखविंदर/7 जुलाई:- हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक शुक्रवार को ऊना जिला मुख्यालय के एक निजी होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष किशोरी लाल ने की जबकि एचआरटीसी के निदेशक मंडल के सदस्य एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।इस मौके पर एचआरटीसी के पेंशनर्स ने अपनी तमाम समस्याओं और लंबे समय से चल रही मांगों को एचआरटीसी निदेशक मंडल के सदस्य को यथा स्थिति से अवगत करवाया। पेंशनर्स ने इस बात पर कड़ा ऐतराज जताया कि ना तो उन्हें समय पर पैंशन मिल रही है और ना ही उनके लंबित चल रहे वित्तीय लाभ को जारी करने में हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा कोई गंभीरता दिखाई गई है। इसके चलते कई पेंशनर्स तो अपने जायज़ हक की उम्मीद भी तोड़ रहे हैं। दूसरी तरफ हिमाचल पथ परिवहन निगम निदेशक मंडल के सदस्य और कांग्रेस जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा ने कहा कि इन समस्याओं को हमने पहले भी डायरेक्टर की मीटिंग में उठाया है और अब इन समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष पूरा खाका प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *