आरोग्य भारती का तीन दिवसीय स्वस्थ ग्राम योजना कार्यक्रम संपन्न
शि.प., स्वास्थ्य के क्षेत्र में देशभर में सामाजिक जागरूकता हेतु कार्य कर रही संस्था आरोग्य भारती का जिला रूपनगर में तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आरोग्य भारती की अखिल भारतीय स्वस्थ ग्राम योजना के प्रमुख सदाशिव ने जिला रूपनगर में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान तहसील नंगल के गांव टपरिया, तहसील आनंदपुर साहिब के गांव पहाड़पुर, मोहीवाल, तारापुर, बणी, तहसील नूरपुर बेदी के गांव तखतगढ़ में अन्य सहयोगियों के साथ ग्रामीण स्वास्थ्य पर आम जन से मिलकर जानकारी सांझा की। तीन जुलाई से 6 जुलाई तक संपन्न हुए इस स्वस्थ्य ग्राम योजना कार्यक्रम में लोगों को पर्यावरण, जैविक खेती, जड़ी बूटियों की पैदावार जैसे महत्वपूर्ण विषयों के साथ-साथ स्वस्थ ग्राम की कल्पना पर अखिल भारतीय प्रमुख ने रोचक ढंग से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने रूपनगर जिला कार्यकारिणी को भी संबोधित किया। आरोग्य भारती के इस जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रवास में आरोग्य भारती पंजाब के प्रमुख वैद्य ईश्वर चंद्र सरदाना ने संस्था के स्वास्थ्य सेवा कार्यों व अन्य आयामों की विस्तृत जानकारी दी। इस प्रवास में आरोग्य भारती जिला अध्यक्ष मधु कालड़ा, बलराम पराशर, बबली चांदला, शैरी पराशर, सतीश कलसी आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
