पंचकूला में नाले में डूबने से दो किशोरों की मौत, घरों में मचा कोहराम, एक तीन बहनों का था इकलौता भाई
हरियाणा के पंचकूला जिले के गांव महादेवपुर स्थित बरसाती नाले में दर्दनाक हादसा हो गया। बरसाती नाले में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही दोनों के घरों में मातम छा गया। सूचना मिलते ही एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पानी से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान दीपक (16) और दीपक (17) के रूप में हुई है।
दोनों चंडीगढ़ के मनीमाजरा के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद कई बच्चे गांव महादेवपुर समीप बरसाती नाले में नहाने पहुंचे थे। नाले में बारिश होने के कारण पानी का बहाव काफी तेज था। सबसे पहले दीपक पुत्र राकेश जिसे तैरना नहीं आता था पानी में कूदा। उसे बचाने की खातिर दीपक पुत्र कल्लू कूदा। मगर दोनों की डूबने से जान चली गई। कल्लू को तैरना आता था। वहां पर मौजूद अन्य बच्चों ने भाग कर सकेतड़ी चौकी में सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ पिंजौर की टीम को सूचित कर मौके पर बुलाया गया। मौके से पुलिस के आलाअधिकारी भी सूचना दी गई। एनडीआरफ के निरीक्षक बलजीत सिंह की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम दोनों मृतकों की लाश को पानी से निकाला गया। इसके बाद एंबुलेंस से दोनों के शवों को सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। मौका पर एसीपी सुरेंद्र यादव, तहसीलदार पुन्य दीप शर्मा तहसीलदार और नायब तहसीलदार हरदेव सिंह भी मौजूद रहे।
मौत की सूचना मिलते ही दोनों के घरों में मातम छा गया। मृतक के परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। दीपक पुत्र कल्लू के परिजनों ने बताया कि दीपक की तीन बहनें है और वह अकेला भाई था। हाल ही में उसने 10वीं की परीक्षा ओपन बोर्ड से दी थी। वहीं, दूसरे मृतक दीपक के पिता नहीं है। उसके छोटे भाई- बहन है।
