विधायक चैतन्य शर्मा 6 जुलाई को अपने क्षेत्र का दौरा करेंगे
संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक : विधानसभा क्षेत्र गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा 6 जुलाई को क्षेत्र के अलग अलग गांव का दौरा करेंगे। विधायक चैतन्य शर्मा इन गांव की पंचायत में हो रहे कार्य का जायजा लेगे। इसी के साथ लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। विधायक चैतन्य शर्मा सुबह 10 बजे लोअर आंदोरा 11 बजे अप्पर आंदोरा 12 बजे मुबारिकपुर में उपस्थित रहेंगे। इसी के साथ शाम 4 बजे ब्रम्हपुर ओर गोंदपुर बनेहड़ा लोअर में एक एक नलकूप के लिए भूमि पूजन करेंगे।
