जुलाई को घनरू, महरोली और मथुरा में लगेगा “जन सुनवाई शिविर” : मनीषा राणा
लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जरूरतमंदों के घरों के पास शिविर लगाए जा रहे हैं
सचिन सोनी, श्री आनंदपुर साहिब,
मनीषा राणा उपमंडल मजिस्ट्रेट श्री आनंदपुर साहिब ने बताया कि घनारू, महरोली और मथुरा के निवासियों की समस्याओं/समस्याओं के समाधान के लिए 6 जुलाई को सुबह 10 बजे घनारू के सामुदायिक केंद्र में “जन सुनवाई शिविर” का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करेंगे तथा बकाया समस्याओं का सिलसिलेवार समाधान किया जायेगा। एसडीएम ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार जिले में साप्ताहिक जन सुनवाई कैप लगातार लागू की जा रही है। यह पहल सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जिला मुख्यालय और उप-विभागीय कार्यालयों तक जाने की परेशानी और समय से बचाने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे इस शिविर में आने वाली कठिनाइयों, समस्याओं एवं आवश्यकताओं को प्रशासन के ध्यान में लायें ताकि संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसका समाधान कराया जा सके। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने जन सुनवाई शिविर आयोजित करने का सराहनीय प्रयास किया है। “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। हलका विधायक पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने अपने क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में “हमारा विधायक हममें” कार्यक्रम तैयार किया है, यानी कि जिले के अलग-अलग गांवों में एस.बी.ए.एस. और अधिकारी लगातार पहुंचकर आम लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। इन शिविरों को प्रभावी बनाने के लिए जिले के उपायुक्त लगातार पंचायतों, संगठनों, संस्थानों और आम जरूरतमंद लोगों द्वारा शिविर में चर्चा किए गए मुद्दों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं।
