December 24, 2025

टमाटर की बढ़ती कीमतों से लोग टमाटर खरीदने से कर रहे परहेज

घर की रसोई से टमाटर धीरे धीरे दूर होता जा रहा है जहा कुछ दिन पहले टमाटर 30 से 40 रुपए किलो बिक रहा था वहीं आज टमाटर के दाम 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गए है। इन दिनों हिमाचल प्रदेश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर की बढ़ती कीमतों के चलते अब लोग टमाटर खरीदने से ही परहेज कर रहे हैं। बदलते मौसम के मिजाज के चलते भारी बारिश से टमाटर की फसल को भारी नुकसान हुआ है। बारिश और बाढ़ के चलते टमाटर की 80% फसल तबाह हो गई है और जिसके चलते जो 20% टमाटर की पैदावार है इन दिनों सब्जी मंडी में आग लगा रही है।

अगर बात मंडी जिला की करे तो कुछ सब्जी विक्रेताओं ने टमाटर की खरीदारी ना होने के चलते टमाटर रखना ही बंद कर दिए हैं। बल्ह के किसान व सब्जी विक्रेता जयसिंह सैनी ने कहा कि टमाटर की बढ़ती कीमतों का कारण मौसम में हुआ बदलाव है, उन्होंने कहा कि जिस तरह से टमाटर की फसल बर्बाद हुई हैं तो यह लाजमी हैं कि टमाटर के दामों में भी व्रद्धि होगी। उन्होंने कहा कि वह खुद टमाटर की पैदावार करते हैं पर इस बार मौसम की बेरुखी के चलते उनकी अधिकतर टमाटर की फसल तबाह हो गई हैं। व्यापारी अंकित शर्मा व भूप सिंह ने बताया की टमाटर की क्रेट में आधे से ज्यादा टमाटर खराब निकल रहे है। उन्होंने कहा कि आज 5 टमाटर की क्रेट ख़रीदी थी, उसमें 2 क्रेटे उनको फेंकनी पड़ी और अधिकतर टमाटर खराब निकले जिससे उनको भी काफी नुकसान हो रहा हैं और जितने दाम से वह खरीद रहे हैं उतने ही दाम में बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1800 से लेकर 2 हज़ार रुपये में उन्हें टमाटर की एक क्रेट मिल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *