December 22, 2025

सन्तोषगढ के पास एक अज्ञात औरत मिली

शि. प., दिनांक 04.07.2023 को सन्तोषगढ नजद सर्विस स्टेशन पुल जिला ऊना हि0प्र0 के पास एक अज्ञात औरत उम्र करीब 30 साल मिली, जिसने नाम मंजिल, पति का नाम चेतन, पिता का नाम मखन सिंह बतलाया तथा अपना सही पता न बतला रही है, जो अपना पता रेलवे कलोनी रोपड़ व अगैरा फतेहपुर यू0पी0 इत्यादि की रहने वाली बता रही है जिस सन्दर्भ में महिला थाना ऊना द्वारा शहर पुलिस स्टेशन रोपड व रेलवे कलौनी रोपड के एम0सी0 से पता किया गया, लेकिन अभी तक कुछ पता न चल सका है । अगर कोई इस अज्ञात औरत (मंजिल) के बारे में जानता है तो कृपया महिला थाना ऊना, जिला ऊना हि0प्र0 के फोन न0 01975-225048, 78768-92423 पर सम्पर्क करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *