हरजोत सिंह बैंस द्वारा नंगल फ्लाईओवर की स्लैब कास्टिंग का काम निर्धारित समय में मुकम्मल करने के हुक्म
आगामी मूल्यांकन मीटिंग 10 जुलाई को फ्लाईओवर पर होगी : हरजोत सिंह बैंस
सचिन सोनी, चंडीगढ़, पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने नंगल फ्लाईओवर पर की जाने वाली स्लैब कास्टिंग निर्धारित समय में मुकम्मल करने के हुक्म दिए हैं। साप्ताहिक समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये हुये स. बैंस ने फ्लाईओवर के निर्माण सम्बन्धी प्रगति का जायज़ा लिया गया। मीटिंग के दौरान उन्होंने कुष्ट आश्रम के तबदील होने के उपरांत वहां निर्माण की जा रही सड़क के काम का भी मूल्यांकन किया और अधिकारियों को यह काम जल्द से जल्द मुकम्मल करने के हुक्म दिए। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने फ्लाईओवर के निर्माण सम्बन्धी की जाने वाली साप्ताहिक समीक्षा मीटिंग 10 जुलाई, 2023 को नंगल फ्लाईओवर में करने का भी फ़ैसला भी किया।
