January 28, 2026

राजस्थान विधानसभा में गैंती-फावड़े लेकर पहुंचे कांग्रेसी दिग्गज

सीबीआई जांच लिखी साड़ी पहनकर आईं विधायक ऋतु बनावत

जयपुर, राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को जोरदार आगाज़ हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विधानसभा परिसर और मुख्य द्वार पर राजनीतिक माहौल गर्म नजर आया। विपक्ष ने मनरेगा को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, जबकि एक दैनिक अखबार के कथित स्टिंग ऑपरेशन के खिलाफ लड़ रही निर्दलीय विधायक अपने अनोखे विरोध के कारण चर्चा में रहीं। वे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग लिखी साड़ी पहनकर विधानसभा पहुंची। विधानसभा के मुख्य द्वार पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया। मनरेगा के समर्थन में कांग्रेस विधायक गैंती, फावड़ा और तगारी हाथ में लेकर पहुंचे और केंद्र सरकार द्वारा योजना में किए जा रहे कथित बदलावों का विरोध किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जाएगी। इस बीच बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत भी अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहीं। विधायक निधि में एक अखबार के कथित स्टिंग ऑपरेशन के बाद वे सीबीआई जांच की मांग लिखी साड़ी पहनकर विधानसभा पहुंचीं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार विधायकों पर इस तरह के आरोप लगे हैं और सच्चाई सामने लाने के लिए निष्पक्ष सीबीआई जांच जरूरी है।
सत्र के दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने करीब एक घंटा 21 मिनट तक अपना अभिभाषण पढ़ा। इसमें उन्होंने सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का जिक्र किया। राज्यपाल ने बताया कि ‘राइजिंग राजस्थान’ अभियान के तहत 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हुए हैं, जिनमें से करीब 8 लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतर चुका है। इसके अलावा एक लाख नई सरकारी भर्तियों का कैलेंडर जारी करने, रिफाइनरी परियोजना पर 63,500 करोड़ रुपये खर्च करने, घर-घर गैस पहुंचाने के लिए नई कंपनी के गठन और जल प्रबंधन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई।
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी। सदन के अंदर और बाहर बने सियासी माहौल को देखते हुए माना जा रहा है कि आगामी दिनों में विधानसभा सत्र में तीखी बहस और हंगामे के आसार बने रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *