January 26, 2026

भोरंज में बडे़ धूमधाम के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

भोरंज 26 जनवरी। 77 वें गणतंत्र दिवस का उपमंडल स्तरीय समारोह आदर्श माध्यमिक पाठशाला भोरंज के मैदान में बडे़ धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस व एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर सभी उपमंडलवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था और हमारे देश भारत को गणतंत्र देश का दर्जा प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें देश को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद करने के लिए देश और प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान बनाने वाले महापुरुषों को भी नमन करना चाहिए। तहसीलदार ने कहा कि आजादी के बाद भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है। हमारे देश में हर 30-40 किलोमीटर के बाद भाषा, खान-पान, वेश-भूषा और भिन्न-भिन्न बोलियों के बावजूद भी हमारे देश को विविधता में एकता के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हम खाद्यानों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहते थे, लेकिन आजादी के बाद प्रत्येक क्षेत्र में भारत ने अपनी अलग पहचान बनाई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने भूतपूर्व सैनिकों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचरियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में भोरंज के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं व पुलिस जवानों ने भाषण, देशभक्ति गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौके पर नायब तहसीलदार रवि कुमार, जाहू के नायब तहसीलदार कश्मीर खान, भोरंज के थाना प्रभारी प्रशांत ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव तोमर और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *