January 26, 2026

जोगिन्दर नगर में एसडीएम मनीश चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों ने प्रस्तुत किया भव्य मार्च पास्ट

जोगिन्दर नगर, 26 जनवरी

उपमंडल जोगिन्दर नगर का 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह पुराने मेला ग्राउंड के प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह में एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड कमांडर एएसआई संदीप कुमार के नेतृत्व में आयोजित पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड एवं विभिन्न स्कूलों की टुकडिय़ों की परेड़ का निरीक्षण किया तथा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने इस इस अवसर पर अपना शुभ संदेश दिया तथा परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी देने वाले विभागों व विभिन्न शिक्षण संस्थानों को पुरस्कृत भी किया।
इस मौके पर अपना शुभ संदेश देते हुए एसडीएम मनीश चौधरी ने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन हम सब देशवासियो के लिए एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक अवसर है। 26 जनवरी, 1950 को, इसी ऐतिहासिक दिन, हमारे देश में संवैधानिक व्यवस्था लागू हुई और हमारा देश विश्व भर में सबसे बड़े लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में हिमाचल प्रदेश के वीर सपूतों ने भी अहम भूमिका निभाई। आजादी के बाद भी हिमाचल प्रदेश सहित जोगिन्दर नगर उपमंडल के अनेकों वीर सैनिकों ने समय-समय पर मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत रहे हैं। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज अकेले जोगिन्दर नगर क्षेत्र से ही हजारों लोग तीनों सेनाओं में ही नहीं बल्कि अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती होकर देश की सेवा में लगे रहे हैं। उन्होने इस पावन अवसर पर पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिजनों को भी याद किया।
उन्होंने इस पावन दिवस पर सभी लोगों से पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता के क्षेत्र में भी कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही युवाओं से नशे जैसी सामाजिक बुराई से स्वयं को दूर रखते हुए बेहतर भविष्य निर्माण के लिए पूरे समर्पण, अनुशासन व लग्न के साथ कड़ी मेहनत करने का संकल्प लेने का भी आग्रह किया।
इससे पहले उन्होंने गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि द्वारा मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वालों को सम्मानित भी किया।
इस समारोह में राजकीय छात्र व छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर,शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल, दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, आर्य भट्ट यूनिवर्सल स्कूल, वैदिक पब्लिक स्कूल, न्यू क्रिसेंट स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, माउंट मौर्य स्कूल,आईफ्लेक्स स्कूल,न्यू दिशा पब्लिक स्कूल, गुरु इंटरनेशनल ला मॉन्टेन्सरी स्कूल तथा आईटीआई जोगिन्दर नगर के विद्यार्थियों ने देश भक्ति एवं लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस समारोह में तहसीलदार जोगिंदर नगर रजत सेठी, नायब तहसीलदार जागृति, थाना प्रभारी जोगिन्दर नगर सकीनी कपूर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शहरी निकाय व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *