वरिष्ठ नागरिक टोली’ नया नंगल ने ॠतुराज बसंत के आगमन के स्वागत में हवन-यज्ञ का आयोजन किया
नंगल, आज 25 जनवरी 2026 को ‘वरिष्ठ नागरिक टोली’ नया नंगल ने शिवालिक एवेन्यू नया नंगल के फेज़ – 1बी के निकट एन एच 503 (एक्सटेंशन) चौंक पर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर परिसर में ॠतुराज बसंत के आगमन के स्वागत में हवन-यज्ञ का आयोजन किया। ‘वरिष्ठ नागरिक टोली’ का प्रतिनिधित्व कर रहे भारत विकास परिषद की पर्यावरण गतिविधि की राष्ट्रीय समिति के सदस्य नंगल के इं. कृष्ण कान्त सूद ने बताया कि उनके साथ टोली के अन्य वरिष्ठ सदस्यों प्रमोद मदान, रविंद्रनाथ शर्मा, राम जी दास, दर्शन लाल शर्मा, कैप्टन सरदारी लाल, एसके बाली, राज कुमार राजू, ऐके सिंह, संजीव शर्मा, भारत विकास परिषद् नंगल की पूर्व अध्यक्षा रेनू सूद, चंद्र प्रभा, शशी बाली, सुनीता वर्मा, पूनम ठाकुर, ललिता, लता राणा, चंदन बाला, नीलम सिंह, अरुणा विज, किरण स्याल, कुसुम, कंजक चाहत, नैयना एवं शहीद कैप्टन अमोल कालिया पार्क में प्रातःकाल की सैर करने वाले अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने हवन-यज्ञ में विधिवत आहुतियां डालकर एवं विद्या व ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना करते हुए परमपिता परमात्मा व प्राकृतिक शक्तियों से प्रार्थना की कि आने वाले दिनों में मौसम सामान्य रहे। उपस्थिती को संबोधित करते हुए इं. कृष्ण कान्त सूद ने वर्ष 1734 में बसंत पंचमी वाले दिन वीर हकीकत राॅय के बलिदान को स्मरण करते हुए नमन किया और बताया कि उन्होंने अपना धर्म बदलना स्वीकार नहीं किया बल्कि शहीद हो गए एवं साथ ही उनकी धर्म-पत्नी लक्ष्मी देवी ने भी सती होकर प्राण त्याग दिये। इस अवसर पर सुनीता वर्मा, कुसुम, एसके बाली और प्रमोद मदान ने भगवान के भजनों से निहाल किया एवं रविंद्रनाथ शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जय भारत माता की।
