खेलों के आयोजन से होगा नशे का खात्मा: प्रेम दत्त
मौजोवाल में संपन्न हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र की 16 टीमों ने भाग लिया
सोमनाथ शर्मा, मौजोवाल (नंगल) ऐरी क्लब मौजोवाल द्वारा आज आयोजित क्रिकेट मुकाबले में क्षेत्र की 16 टीमों ने भाग लिया। मुकाबले में भाग लेने वाली टीमों में कोकोवाल, दुलैहड़, बीटन, कुलग्रां, पट्टी, भनाम, ललड़ी, बंदलहड़ी, खेड़ी आदि की क्रिकेट टीमें शामिल है। फाइनल मुकाबला अजोली व कोकोमजारी टीम के बीच हुआ जो टाई रहने के उपरांत सुपर ओवर के द्वारा कोकोमजारी टीम के पक्ष में रहा। विजेता व उपविजेता टीम को नगर परिषद नंगल की वरिष्ठ उप प्रधान अनीता शर्मा ने ट्राफी दे कर सम्मानित किया। इस क्रिकेट मुकाबले में खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे पूर्व सांसद यज्ञ दत्त शर्मा के बेटे प्रसिद्ध समाजसेवी, व्यवसायी एवं भाजपा नेता प्रेम दत्त शर्मा ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने से ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है व युवाओं की शक्ति को देश के विकास की तरफ परिवर्तित किया जा सकता है। प्रेम दत्त शर्मा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने में खेलों की बड़ी भूमिका रहती है। उन्होंने ऐरी क्लब की इस आयोजन के लिए सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि वे क्षेत्र में खेलों के विकास हेतु भविष्य में भी अपना सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर सैकड़ों खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों के अलावा क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ ईश्वर चंद्र सरदाना, एडवोकेट बिनत शर्मा, पूर्व सरपंच धर्मपाल, विपन ऐरी, जगजीत जग्गी ने भी पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
