January 25, 2026

गैंगस्टरों के खिलाफ पंजाब पुलिस का ऑपरेशन प्रहार शुरू

डीजीपी बोले- 12 हजार अफसर व कर्मचारी इस अभियान में जुटे

चंडीगढ़, पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार शुरू हो गया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि 20 जनवरी की सुबह ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस की 2000 से अधिक टीमें और करीब 12 हजार अफसर व कर्मचारी इस अभियान में जुटे हुए हैं। 72 घंटे तक ऑपरेशन चलेगा और गैंगस्टर पकड़े जाएंगे

डीजीपी ने चेतावनी दी कि पंजाब और पंजाब से बाहर बैठे किसी भी गैंगस्टर को छोड़ा नहीं जाएगा। गैंगस्टर्स के खिलाफ एक हेल्पलाइन की शुरुआत भी की गई। 9394 693 946 नंबर पर कोई भी व्यक्ति गैंगस्टरों या उनके गुर्गों से जुड़ी जानकारी दे सकता है।

वहीं बाहर बैठे गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आफ्टेक नाम से एक नया सेल शुरू किया गया है। डीजीपी ने बताया कि बाहर 60 गैंगस्टर बैठे हैं, यह सेल इन्हें भारत वापस लाने के लिए लीगल टूल इस्तेमाल करेगा। इनमें से 23 के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया जा चुका है।

डीजीपी ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत अभी तक 31 527 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। 42 हजार 251 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। डीजीपी ने कहा कि यह वार ऑन गैंगस्टर है अब किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। इन गैंगस्टरों का साथ देने वाले भी सावधान हो जाएं। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से पासपोर्ट बनाने वाले ट्रैवल एजेंटों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *