January 25, 2026

डायल-112 पुलिस टीम पर जानलेवा हमला व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद

थाना सिविल लाइन हिसार क्षेत्र में डायल-112 सरकारी वाहन पर तैनात पुलिस टीम अपनी ड्यूटी पर थी। रात्रि करीब 08:30 बजे पुलिस टीम गश्त एवं पड़ताल के दौरान फव्वारा चौक, हिसार पहुंची, जहां एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर ML-11A-7700 को सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर कुछ युवक शराब के नशे में उत्पात मचा रहे थे तथा गाड़ी की छत पर बैठकर वीडियो बना रहे थे, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो रहा था।

पुलिस टीम द्वारा समझाने एवं छत पर बैठे युवकों को नीचे उतरने के लिए कहने पर स्कॉर्पियो चालक ने अचानक गाड़ी तेज़ी से भगा दी। इस दौरान पुलिस टीम का एक सदस्य गाड़ी के पायदान पर खड़े-खड़े करीब 2 किलोमीटर तक चला गया, जिससे उसकी जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। तत्पश्चात पुलिस टीम ने गवर्नमेंट कॉलेज रोड के पास स्कॉर्पियो गाड़ी को रोक लिया तथा आरोपियों की पहचान की गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मौके की वीडियो रिकॉर्डिंग एवं पुलिस कर्मी की शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन हिसार में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया है।

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने समीर पुत्र शमशेर तथा मनीष पुत्र कृष्ण (दोनों निवासी रालवास) को गिरफ्तार कर लिया है तथा वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। अभियोग में आगामी कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *