सोनीपत : पुलिस मुठभेड़ में 5000 का इनामी बदमाश अंकित रिढ़ाऊ गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
सोनीपत (खरखौदा)। हरियाणा के सोनीपत जिले में रविवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई सीधी मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी अंकित रिढ़ाऊ को काबू कर लिया गया है। गांव सोहटी स्थित आईएमटी (IMT) मोड़ के पास हुई इस कार्रवाई के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ का घटनाक्रम सीआईए-1 इंचार्ज बीर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि अंकित रिढ़ाऊ खरखौदा क्षेत्र में मौजूद है। पुलिस टीम ने जब उसे घेरकर सरेंडर करने की चेतावनी दी, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा (Self-defense) में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अंकित घायल हो गया।
अपराध की दुनिया का बड़ा चेहरा
अंकित रिढ़ाऊ पर दर्ज मुकदमों की फेहरिस्त काफी लंबी है:
संगीन मामले: आरोपी पर हत्या, लूट और हत्या के प्रयास जैसे कुल 18 मामले दर्ज हैं।
ताजा वारदात: वह मुरथल टोल के पूर्व मैनेजर पर हुए जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी है।
इनाम: पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹5,000 का इनाम घोषित कर रखा था।
बरामदगी और वर्तमान स्थिति
पुलिस ने मौके से एक अवैध पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। अंकित का इलाज खरखौदा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके गिरोह के अन्य सदस्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी।
