January 25, 2026

नालदेहरा में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम आयोजित, पंचायती राज मंत्री ने की अध्यक्षता

हिमाचल प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नालदेहरा के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों और सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर जाकर आम जनमानस की समस्याएं सुनी जा रही हैं और मौके पर ही उनके समाधान के निर्देश दे दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया था कि शासन को जनता के द्वार तक ले जाया जाएगा ताकि दूरदराज क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान घर द्वार पर ही सुनिश्चित किया जा सके।

विशेष राजस्व अभियान के तहत प्रदेश में निपटाए 5.10 लाख मामले
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भूमि विवादों के कारण वर्षों तक मामले अदालतों में चलते रहते हैं और कई बार अपराधिक प्रकरण भी उत्पन्न हो जाते हैं। सरकार का उद्देश्य इन मामलों को प्रशासनिक स्तर पर समयबद्ध ढंग से सुलझाना है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2023 में शुरू किए गए विशेष राजस्व अभियान के तहत दिसंबर 2025 तक प्रदेश में 5 लाख 10 हजार से अधिक राजस्व मामलों का निपटारा किया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने 1.50 करोड़ से बनने वाली दो सड़कों का किया शिलान्यास
इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने लगभग 1.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली दो सड़कों नालदेहरा से बनरेडी (ओडू) संपर्क सड़क तथा कोगी से डगोग संपर्क सड़क का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्रों को आपस में जोड़ने के लिए लोगों के मांग पर इन दोनों सड़कों का निर्माण किया जा रहा है और इस दिशा में सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 01 करोड़ रुपए बनरेडी (ओडू) संपर्क सड़क पर खर्च किए जा रहे हैं जबकि 50 लाख रुपए की राशि कोगी से डगोग संपर्क सड़क पर खर्च की जाएगी, जिसके लिए प्रथम किश्त के रूप में 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इन दोनों सड़कों का निर्माण निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ रुपए की राशि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल तथा ग्रामीण विकास की योजनाओं पर खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि लगभग 230 छोटी बड़ी सड़कों के निर्माण कार्य के लिए प्रक्रिया जारी है, जिसमें से 100 से अधिक सड़कों की औपचारिकताएं पूर्ण कर कुछ सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और कुछ सड़कों के निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि मोहनपुर से नेरी तक सड़क का निर्माण भी हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नालदेहरा पंचायत सहित इस क्षेत्र की अन्य पंचायतों की कम वोल्टेज की समस्या को खत्म करने के लिए 6 ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड करके 63 केवी के ट्रांसफार्मर 31 मार्च से पहले स्थापित किए जा रहे है।
स्थानीय नालदेहरा ग्राम पंचायत की प्रधान सुषमा कश्यप ने मंत्री का स्वागत करते हुए पंचायत क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।

अनिरुद्ध सिंह ने सैंव गांव में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
इसके उपरांत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सैंव गांव में नेहरू युवा केंद्र शिमला के सहयोग से आदर्श युवक मंडल सैंव द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने युवक मंडल के सदस्यों को कलस्टर लेवल की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है युवाओं को संगठित होकर खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाना एक चुनौती भरा कार्य होता है। उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि वह नशे से दूर रहते हुए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग ले ताकि वह अपने आप को फिट व ऊर्जावान रख सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *