December 23, 2025

विधायक देवेंद्र भुट्टो ने थानाकलां अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

अनियमितताओं को लेकर जताई नाराजगी

अजय कुमार, बंगाणा : विधायक देवेन्द्र कुमार भुट्टो ने थानाकलां अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में अनियमितताओं के चलते विधायक देवेंद्र कुमार ने नाराजगी जताई। इतना ही नहीं सीएमओ ऊना से दूरभाष पर सम्पर्क करके अस्पताल में व्यवस्था को सुधारने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि थानाकलां अस्तपाल में असुविधाओं व स्टाफ की मनमानी की शिकायतें देवेंद्र कुमार भुट्टो के पास पहुंच रही थीं। शिकायतों के चलते ही दो माह पूर्व आधी रात को भी विधायक देवेंद्र कुमार थानाकलां अस्पताल में पहुंचे थे व स्टाफ को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कड़े आदेश दिए थे। लेकिन थानाकलां अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया। लोगों की शिकायतें फिर देवेंन्द्र कुमार भुट्टो के पास पहुंची और शनिवार को एक बार फिर अचानक देवेंद्र कुमार भुट्टो थानाकलां अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंच गए। अस्पताल में व्यवस्थाओं के निरीक्षण के उपरांत सीएमओ से सम्पर्क करके थानाकलां अस्पताल में व्यवस्था को नियमित करने और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने व ड्यूटी के दौरान कोताही करने वाले स्टाफ पर कार्यवाई करने करने के लिए कहा। विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कहा कुटलैहड़ विस क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार बचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर अस्पताल लें। इंसान के स्वास्थ्य के बिना सब कुछ अधूरा है। इस संबंध में सुरेंद्र भूतों ने कहा कि अस्पताल में स्टाफ की मनमानी की शिकायतें लगातार मिल रही थी। स्वास्थ्य विभाग के मौजूदा अधिकारियों व उच्च अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए कह दिया है। इस मौके पर पूर्व प्रधान सुदर्शन शर्मा,दलजीत शर्मा, महा सचिव अजय शर्मा, स्वास्थ्य स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अस्पताल में स्टाफ की मनमानी की शिकायतें लगातार मिल रही थी। स्वास्थ्य विभाग के मौजूदा अधिकारियों व उच्च अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए कह दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *