January 25, 2026

पशु मंडी में बिकने के लिए आया दो करोड़ का घोड़ा

मुक्तसर, दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह के चालीस मुक्तों की शहादत को समर्पित मेला माघी के मौके पर लंबी ढाब में आयोजित विश्व प्रसिद्ध पशु मंडी में करोड़ों रुपये के घोड़े आए हुए हैं। इसके अलावा डाग, बिल्ली, चकौर समेत अन्य जानवर भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

18 जनवरी तक चलने वाली इस पशु मंडी में यूपी, गुजरात, हरियाणा, तामिलनाडु, राजस्थान एवं मुंबई समेत अन्य राज्यों से पशु पालक पहुंचते हैं। इनमें से अनेकों पशु पालक जहां अपने घोड़ों व अन्य पशुओं को सिर्फ प्रदर्शित करने के लिए लेकर पहुंचते हैं। वहीं कई पशु पालक अपने करोड़ों रुपये कीमत के घोड़ों की बिक्री को लाते हैं। मेले में अधिकतर मारवाड़ी व नुकरा नस्ल के घोड़े आए हुए हैं। बताते हैं कि मेले में कुल मिलाकर लगभग सौ करोड़ रुपये के घोड़े आए हुए हैं।

पशु मंडी में राजस्थान के जालौर से आए घोड़े शिवराज की कीमत दो करोड़ है। वे इसे बेचने के लिए मुक्तसर मंडी में लाए हैं। मारवाड़ी नस्ल के उसके इस घोड़े का रंग काला, कद 68 इंच तथा उम्र पांच वर्ष है। उनका यह घोड़ा राजस्थान में 2021 में हुई प्रदर्शनी प्रतियोगिता में विजेता रहा था। यहां मंडी में भी उनके घोड़ों को देखकर हर कोई तस्वीरें खिंचवाने को लालायित हो रहा है। हालांकि अभी तक अनेकों लोग उसके घोड़े को देख खिंचे चले आ रहे हैं, मगर किसी खरीददार के साथ सौदा तय नहीं हुआ है। ये घास, भूसा जौ, चना, और बाजरा आदि खाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *