December 23, 2025

अभिनेता गोविंदा अपनी पत्नी सहित पहुंचे मां चिंतपूर्णी दरबार, लिया मां का आशीर्वाद

ऊना/सुखविंदर /1 जुलाई/ बालीबुड के सुपरस्टार अभिनेता गोविंदा ने हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे। सुबह करीब साढ़े 11 बजे के आसपास अभिनेता गोविंदा अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया।इस मौके पर चिंतपूर्णी बारीदार सभा के प्रधान रविन्द्र शिंदा ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण करके पूजा अर्चना करवाई। अभिनेता ने पत्नी के साथ मिलकर मंदिर परिसर में स्थित पावन वट वृक्ष को मौली बांधी और हवन कुंड में आहुतियां डालकर सुख समृद्धि की कामना की।
फैंस का उत्साह देखकर काफी खुश हुए गोविंदा :
पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोविंदा ने कहा कि मां के दरबार में आकर प्रार्थना की थी।अब मां की कृपा हुई तो आज मां के दरबार में हाजिरी भरकर उनका आभार जताने आया हूं और आगे भी आता रहूंगा। बता दें कि गोविंदा ने इस दौरान अपने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। गोविंदा इससे पहले भी हर वर्ष मां के दरबार में हाजिरी भरने के लिए आते रहे हैं। मां के दरबार में उनकी गहरी आस्था है। इस मौके पर कांग्रेस सचिव एवं पुजारी संजीव कालिया, पुजारी सचिन कालिया, पुजारी रोहन कालिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *