January 25, 2026

शून्य के करीब पहुंचा तापमान, सेहत विभाग ने जारी की एडवाइजरी

चंडीगढ़, पंजाब में लोहड़ी के दिन कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने इस सीजन में पहली बार ठंड को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार प्रदेश में ठंड अपने चरम पर पहुंच चुकी है और 15 जनवरी तक इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है। कई जिलों में घने से बेहद घने कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा।

ठंड का असर इस कदर है कि बठिंडा में न्यूनतम तापमान गिरकर 0.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है। खास बात यह है कि बठिंडा का तापमान इस समय शिमला और मसूरी जैसे पहाड़ी इलाकों से भी कम दर्ज किया गया है। हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

मौसम विभाग के मुताबिक 17 और 18 जनवरी को कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जिससे सूखी ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। ठंड के चलते राज्य सरकार ने 13 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है, जबकि 14 जनवरी से स्कूल दोबारा खुलेंगे।

9 जिलों में रेड अलर्ट, 12 जिलों में घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार आज (13 जनवरी) को हिमाचल से सटे गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा में भीषण ठंड पड़ेगी, जहां रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा और लुधियाना में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी है। पठानकोट, होशियारपुर और नवांशहर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जिलों में दिन के समय भी ठंड का असर तेज रह सकता है।

चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि बारिश न होने के कारण इस समय सूखी और तीखी ठंड पड़ रही है। हालांकि कई इलाकों में धूप निकलने लगी है, जिससे आने वाले दिनों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी के आसपास पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश होगी और इसका असर पंजाब के मौसम पर भी देखने को मिलेगा।

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि इस समय कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने लोगों से खुद को गर्म रखने और सुबह-सुबह सैर करने से बचने की अपील की। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी चेतावनी दी कि कई लोग बंद कमरों में अंगीठी जलाकर सो जाते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *