January 26, 2026

सरपंच हत्याकांड में शामिल 2 शूटर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

5 मददगार भी पकड़े; गैंगस्टर दासुवाल से थी रंजिश

चंडीगढ़, पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी से जुड़े सरपंच जरमल सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले को लेकर सोमवार को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम जानकारी साझा की। डीजीपी के अनुसार, सरपंच हत्याकांड में अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 2 की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ के रायपुर से, 2 मोहाली से और 3 तरनतारन से की गई है।

डीजीपी ने बताया कि रायपुर से पकड़े गए सुखराज सिंह निवासी तरनतारन और कर्मजीत सिंह निवासी गुरदासपुर ने ही सरपंच पर गोलियां चलाई थीं। इसके अलावा जोबनजीत सिंह समेत दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है वहीं आज सुबह पुलिस ने कुलविंदर सिंह किंदा, अरमानदीप सिंह और हरदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि रायपुर से गिरफ्तार दोनों आरोपियों को वहां की स्थानीय अदालत में पेश कर 14 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है। इसके बाद उन्हें हवाई मार्ग से पंजाब लाया जा रहा है। डीजीपी ने यह भी खुलासा किया कि इस हत्या की साजिश विदेश में बैठे एक हैंडलर ने रची थी। सरपंच जरमल सिंह की गैंगस्टर प्रभ दासुवाल के साथ पुरानी रंजिश बताई जा रही है। डीजीपी गौरव यादव ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि यदि कोई पंजाब में कानून व्यवस्था को चुनौती देने की कोशिश करेगा, तो पंजाब पुलिस उसे देश या विदेश कहीं भी छोड़ेगी नहीं।

उल्लेखनीय है कि तरनतारन क्षेत्र के रहने वाले सरपंच जरमल सिंह की 4 जनवरी को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अमृतसर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वारदात के बाद दोनों शूटर छत्तीसगढ़ फरार हो गए थे और रायपुर में अपने रिश्तेदारों के यहां छिपे हुए थे। रविवार को रायपुर और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *