December 22, 2025

गांवों के सर्वांगीण विकास में मगनरेगा योजना निभा रही अहम भूमिका- डॉ. संजीव

एसडीएम खमाणों ने गांव छोटा नानोवाल में मनरेगा मजदूरों की जांच की

खमाणों ,

मनरेगा योजना के तहत जहां गांवों का व्यापक विकास किया जा रहा है, वहीं इस योजना से गांवों के जरूरतमंद लोगों को 100 दिन का सशर्त रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बात का खुलासा एसडीएम खमाणों डॉ. संजीव कुमार ने गांव नानोवाल (छोटा) में मनरेगा मजदूरों की हाजिरी जांचने के लिए बातचीत के दौरान किया। उन्होंने बताया कि गांव छोटा नानोवाल में 57 मनरेगा कर्मी ड्यूटी कर रहे हैं।आज की जांच के दौरान 51 कर्मी ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए जबकि 06 कर्मी अनुपस्थित पाए गए इसकी जानकारी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज की गई है। डॉ. संजीव ने बताया कि गांव की फिरनी का कार्य मनरेगा योजना के तहत किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र की पंचायतों से अपील की कि गांवों के अधिक से अधिक विकास कार्य मनरेगा योजना के तहत करवाए जाएं। इस अवसर पर उन्होंने चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिये। इस मौके पर सुपरवाइजर हरजीत कौर के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *