January 26, 2026

अमृतसर में कांग्रेस नेताओं का हुक्का बार में जश्न, बॉलीवुड गीत पर थिरकते दिखे

वीडियो वायरल होने से सियासी बवाल

अमृतसर, पंजाब के पवित्र शहर अमृतसर में कांग्रेस नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वीडियो में अमृतसर कांग्रेस के नवनियुक्त जिला प्रधान सौरव मदान मिट्ठू और एक कांग्रेस महिला नेता हुक्का बार में जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह जश्न उन्हें हाल ही में मिले पदों के बाद मनाया गया। वायरल वीडियो में बॉलीवुड फिल्म खिलाड़ी 786 के मशहूर गीत “तेरा प्यार प्यार प्यार हुक्का बार” पर नेता झूमते और हुक्के से धुएं के छल्ले उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में महिला नेता भी थिरकती नजर आ रही हैं, जिससे मामला और अधिक सुर्खियों में आ गया है। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस हाईकमान से दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया पर वायरल संदेशों में कहा जा रहा है कि यह घटना सिखों के पवित्र शहर श्री अमृतसर साहिब की गरिमा के खिलाफ है और इससे कांग्रेस पार्टी की मर्यादा को ठेस पहुंची है।
जानकारी के अनुसार, सौरव मदान मिट्ठू को हाल ही में अमृतसर का जिला कांग्रेस प्रधान नियुक्त किया गया है। वहीं महिला कांग्रेस में भी नई नियुक्तियां हुई हैं। पद मिलने के बाद हुक्का बार में जश्न मनाने को लेकर पार्टी के भीतर और बाहर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है और इसे अमृतसर की धार्मिक गरिमा के विपरीत बताया है।
हालांकि, इस पूरे मामले पर सौरव मदान मिट्ठू ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में वह कहीं भी हुक्का पीते हुए नजर नहीं आ रहे हैं और यह एक पारिवारिक पार्टी का वीडियो है। उन्होंने दावा किया कि वीडियो पुराना है और उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से इसे वायरल किया गया है। मिट्ठू ने कहा कि इस मामले में वह पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएंगे।
फिलहाल वीडियो को लेकर सियासी विवाद गहराता जा रहा है और सभी की नजरें कांग्रेस हाईकमान की संभावित कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *