December 22, 2025

सीनियर वर्ग बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिला ऊना की पुरुष टीम ने रजत तो महिला टीम ने जीता कांस्य पदक

संजीव डोगरा,दौलतपुर चौक,

5 वीं राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता जो कि बलद्वाड़ा, जिला मण्डी में सम्पन्न हुई, में जिला ऊना को दोहरी सफलता हासिल हुई है। जिला ऊना बॉल बैडमिंटन संघ के प्रधान दीपक शारदा ने बताया कि 5 वीं राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिला ऊना की पुरुष टीम ने जहां द्वितीय स्थान पर रहकर रजत पदक एवं रनर अप ट्रॉफी जीत कर जिला का गौरव बढ़ाया वहीं महिला टीम ने तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त किया। टीम का ऊना पहुँचने पर जनरल सेक्रटरी सुमित पराशर , कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा इत्यादि पदाधिकारियों ने स्वागत किया और खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *