January 26, 2026

कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित

128 उड़ानें रद्द, 30 से ज्यादा लेट; यात्री परेशान

नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण आज हवाई यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सोमवार का दिन यात्रियों के लिए भारी मुसीबत लेकर आया है। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज कुल 128 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से हजारों यात्रियों का शेड्यूल बिगड़ गया है और उन्हें एयरपोर्ट पर ही फंसना पड़ा है।

ताजा जानकारी के अनुसार, रद्द की गई इन 128 उड़ानों में आगमन और प्रस्थान दोनों ही शामिल हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाली 64 उड़ानें और यहां से दूसरे शहरों के लिए रवाना होने वाली 64 उड़ानें आज रद्द रही हैं। अचानक उड़ानें रद्द होने से टर्मिनल्स पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई है और अफरा-तफरी का माहौल है। एयरलाइंस काउंटरों पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

सिर्फ कैंसिलेशन ही नहीं, बल्कि उड़ानों के रूट डायवर्ट होने और लेट होने का सिलसिला भी लगातार जारी है। दिल्ली में लैंडिंग न मिल पाने के कारण करीब 8 विमानों को दूसरे नजदीकी हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा, 30 से अधिक उड़ानें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। लगातार बदल रहे फ्लाइट शेड्यूल के कारण यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे एयरपोर्ट निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *