अमृतसर के एसएसपी विजिलेंस लखबीर सिंह सस्पेंड
5 करोड़ के डेवलपमेंट टेंडर से जुड़ा है मामला
अमृतसर, अमृतसर के एसएसपी विजिलेंस लखबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कंस्ट्रक्शन कंपनी के बाद किसी सीनियर आईएएस अफसर की शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है। यह मामला करोड़ों से जुड़े किसी मामले की जांच से जुड़ा है, जिसमें जांच पर सवाल उठ रहे थे। हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई औपचारिक आदेश सार्वजनिक नहीं हुए हैं।
लखबीर सिंह को इसी साल मार्च माह में एसएसपी विजिलेंस लगाया गया था। खास बात ये है कि 25 जून 2025 को बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार करने वाली टीम के प्रमुख लखबीर सिंह ही थे। करीब 9 माह के भीतर ही उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले 2 महीने पहले अमृतसर रूरल के एसएसपी मनिंदर सिंह को भी सस्पेंड कर दिया गया था।
बता दे अमृतसर के पॉश इलाके रणजीत एवेन्यू में 55 करोड़ के टेंडर में विकास का कोई काम नहीं हुआ। उसकी एवज में करोड़ों रुपए का घपला हुआ है। यह करोड़ों रुपया कई लोगों में बांटा गया। इसकी शिकायत सरकार तक पहुंची थी। उधर, पुलिस सोर्सेज के मुताबिक, इस मामले में एक समाजसेवी के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।
