December 26, 2025

बीबीएमबी अध्यक्ष के साथ एटक ने की बैठक

लंबित मांगों पर सकारात्मक चर्चा करके बताए गए हालात

शिवांकुर शर्मा,नंगल, भाखड़ा ब्यास इंप्लाइज यूनियन एटक विद्युत खंड के प्रतिनिधियों ने बीबीएमबी अध्यक्ष से मुलाकात कर बोर्ड कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर विस्तार से बातचीत की। बैठक के दौरान यूनियन की ओर से मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया। इस अवसर पर बीबीएमबी विशेष सचिव भी मौजूद रहे।
बैठक में बोर्ड कर्मचारियों को बीसीए संशोधित वेतनमानों पर भुगतान, मेडिकल कैशलैस पॉलिसी का गठन, सलापड केंद्र पर पानी की सप्लाई सुविधा उपलब्ध कराने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सलापड केंद्र पर पानी की समस्या को लेकर बीबीएमबी अध्यक्ष ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। इसके साथ ही केंद्र पर डॉक्टर की नियुक्ति, अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों को ओवर टाइम व शिप्ट एलाउंस देने, सुंदरनगर केंद्र के स्कूल में स्टाफ की कमी दूर करने, सभी केंद्रों पर क्वार्टरों की मेंटिनेंस व नए क्वार्टरों के निर्माण, विश्राम गृहों की स्थिति में सुधार तथा लंबित इंसेंटिव शीघ्र जारी करने जैसे विषयों पर भी बातचीत की गई।
बोर्ड अधिकारियों ने यूनियन को अवगत कराया कि राजस्थान सहित अन्य भागीदार राज्यों के कर्मचारियों को बोर्ड के वेतनमान देने संबंधी पत्र जारी किए जा चुके हैं व अन्य मांगों पर भी कर्मचारी हित को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।
इसके अतिरिक्त यूनियन प्रतिनिधियों ने मुख्य अभियंता टीएस चंडीगढ़ व अधीक्षण अभियंता मुख्यालय टीएस चंडीगढ़ से भी बैठक कर टीएस केंद्रों के कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत करवाया व उनके शीघ्र समाधान की मांग रखी।
बैठक में यूनियन प्रधान इंद्रराज सलापड, महासचिव मनोज देसवाल, वरिष्ठ उप प्रधान चरणजीत सिंह, उप प्रधान बलवंत सिंह, उप महासचिव रमेश कुमार, उप प्रधान खुशहाल सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *