December 25, 2025

फोकल प्वाइंट रिहायशी क्षेत्र की समस्याओं पर फूटा लोगों का गुस्सा

प्रशासनिक अनदेखी पर जताया रोष

शिवांकुर शर्मा, नया नंगल
नंगल नगर कौंसिल के वार्ड नंबर सोलह के अंतर्गत आने वाले फोकल प्वाइंट रिहायशी क्षेत्र के नागरिकों ने लंबे समय से लंबित पड़ी जनसमस्याओं को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। नागरिकों का कहना था कि बुनियादी सुविधाओं के अभाव में उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभागों व प्रशासन की ओर से लगातार अनदेखी की जा रही है।
आधारभूत सुविधाओं को लेकर रोष जताते हुए वार्ड की इंचार्ज पूर्णिमा शर्मा ने पार्षद अशोक पुरी की ओर से कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि फोकल प्वाइंट को नगर कौंसिल के दायरे में लाना, गैस पाइप लाइन बिछाना, सड़कों का निर्माण, स्ट्रीट लाइटें लगाना व खराब लाइटों को ठीक करवाना जैसे जरूरी कार्यों के लिए वार्डवासी संतोष व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के बावजूद क्षेत्र आज भी कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है।
नागरिकों ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण वर्षों से अधर में लटका हुआ है, जिससे पूरे इलाके में बदबू व गंदे पानी की समस्या बनी हुई है। इसके चलते रिहायशी माहौल प्रभावित हो रहा है और यहां कार्यरत श्रमिकों को भी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही पानी की पुरानी पाइप लाइनों में जगह-जगह लीकेज के कारण दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है, यहां तक कि पाइप लाइनों से कीड़े निकलने जैसी गंभीर स्थिति बनी हुई है। रिवर वाटर की सुविधा भी अब तक उपलब्ध नहीं हो सकी है।
नागरिकों ने यह भी बताया कि प्रदूषण रोकने के लिए लगाया गया स्मोक टावर लंबे समय से बंद पड़ा है। सेंट्रल पार्क पूरी तरह उपेक्षा का शिकार है और मुख्य प्रवेश द्वार पर आज तक बड़ा गेट नहीं लगाया गया है। फ्लाईओवर के नीचे फ्लोरिंग, बस स्टाप की सुविधा तथा वाटर टैंक के समीप हाल का निर्माण भी केवल कागजों तक सीमित बताया गया।
इस मौके पर पार्षद अशोक पुरी ने कहा कि फोकल प्वाइंट क्षेत्र में गैस प्रदूषण व स्वीकृत कार्यों के रुके रहने से लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ईओ व एक्सईएन स्तर के अधिकारी जनहित के कार्यों को जानबूझकर रोके हुए हैं, जिससे क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए।
बैठक में बीबीएमबी के सेवा निवृत चीफ इंजीनियर बलबीर सिंह, मंजू दुबे, सुलक्षणा अरोड़ा, कौशल्या देवी, शशी शर्मा, प्रेम मेहता, तारा रानी, सीमा द्विवेदी, नीलम अरोड़ा, हरजिंदर कश्यप, पवन वर्मा, राजन सोनी, मोहन लाल चौधरी, सुरिंदर गौतम, संजीव कुमा

आईपी सिंह, आरबी सिंह, रंजन शर्मा, सतीश शर्मा, आरसी शर्मा, भजन दास, कुलदीप दुबे, धर्म पाल, रमेश शर्मा, एससी धीमान, सीता राम नागपाल, टीएस चड्ढा, र व संजू सामा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *