एसपीएसडी पीजी कालेज भटोली में वार्षिक समारोह का सांस्कृतिक कार्यक्रम बनाआकर्षण
शिवांकुर शर्मा, नंगल
श्री विष्णु सनातन धर्म स्नातकोत्तर कालेज भटोली में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में शिक्षा, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रबंधन समिति अध्यक्ष के.के. शर्मा रहे। उनके साथ दीपक सहोड़ व इंद्रजीत शर्मा के आगमन पर एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों को पारंपरिक हिमाचली टोपी व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कालेज प्राचार्य डा. अरविंद शर्मा ने वार्षिक गतिविधि प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय युवा उत्सव की संगीत प्रतियोगिता में कालेज ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि हैंडबॉल टीम ने अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। लोकनृत्य, समूह नृत्य व संगीत प्रस्तुतियों ने भारतीय संस्कृति व परंपराओं की सुंदर झलक पेश की और दर्शकों से खूब सराहना मिली।
मुख्य अतिथि प्रबंधन समिति अध्यक्ष के.के. शर्मा ने कहा कि भक्ति व संगीत व्यक्ति को आत्मिक रूप से समृद्ध बनाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया व पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक, एनसीसी, एनएसएस व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में लगभग तीन सौ पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन डा. कुसुम व प्रो. ऐश्वर्या ने किया। समापन अवसर पर उप-प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र शर्मा ने पहुंचे हुए गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भटोली कॉलेज भविष्य में भी शैक्षणिक व सामाजिक सरोकारों सेbजुड़ी गतिविधियों में अपनी उल्लेखनीय भूमिका को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
