December 23, 2025

एनएफएल की सभी इकाइयों के संगठनों की समन्वय समिति ने दिखाई एकजुटता

गेट मीटिंग में लंबित मांगों पर जताया रोष

शिवांकुर शर्मा, नंगल, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की नंगल इकाई में उस समय कर्मचारियों की एकजुट आवाज गूंज उठी, जब कंपनी की सभी इकाइयों की यूनियन की समन्वय समिति ने गेट मीटिंग के माध्यम से प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला। लंबे समय से लंबित मांगों, प्रमोशन पालिसी में संशोधन व बोनस भुगतान जैसे अहम मुद्दों को लेकर कर्मचारियों में गहरा रोष देखने को मिला। दो दिवसीय बैठक के लिए नंगल पहुंची समन्वय समिति ने साफ शब्दों में संदेश दिया कि यदि कर्मचारियों से जुड़े मसलों का समय रहते समाधान जल्द किया जाए।
गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए कोआर्डिनेटर सुमन कुमार शर्मा व सेक्रेटरी जनरल हरीश कुमार शर्मा ने कंपनी की मौजूदा स्थिति पर विस्तृत जानकारी साझा की व कर्मचारियों से जुड़ी लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर नंगल इकाई के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कर्मचारियों के हितों से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाते हुए कहा कि लंबे समय से लंबित मांगों की अनदेखी के कारण कर्मचारियों में असंतोष बढ़ रहा है। उन्होंने प्रबंधन से सकारात्मक रुख अपनाते हुए कर्मचारियों के हित में शीघ्र निर्णय लेने की अपील की। इसके साथ ही कंपनी की विभिन्न इकाइयों से आए यूनियन अध्यक्षों व महासचिवों ने भी कर्मचारियों के अधिकारों व कल्याण से जुड़े विषयों पर अपने विचार रखते हुए प्रबंधन पर जल्द कार्रवाई का दबाव बनाया।
गेट मीटिंग के दौरान प्रमोशन पालिसी में संशोधन, दिवाली के अवसर पर उपहार, कर्मचारियों के बोनस का भुगतान, स्कूल फीस से जुड़ा मामला, स्थानीय स्तर पर भर्ती व कंपनी टाउनशिप की रिनोवेशन जैसी प्रमुख मांगों को लेकर यूनियन ने एकजुट होकर आवाज बुलंद की। वक्ताओं ने कहा कि ये सभी मांगें कर्मचारियों के मनोबल व भविष्य से सीधे तौर पर जुड़ी हैं, जिनका समाधान समय रहते किया जाना जरूरी है।
मीटिंग में कोआर्डिनेशन कमेटी के विभिन्न सदस्यों ने भी संबोधन किया, जिनमें नंगल इकाई के जनरल सेक्रेटरी तिलक राज, विजयपुर इकाई मध्यप्रदेश से अध्यक्ष संतोष कुमार ओझा व जनरल सेक्रेटरी विनोद सिंह जादौन, पानीपत इकाई से अध्यक्ष तुषांत धुल व जनरल सेक्रेटरी मुनीश कुमार, बठिंडा इकाई से अध्यक्ष रितेश कुमार व जनरल सेक्रेटरी शुक्ला, मार्केटिंग आफिस से अध्यक्ष अश्वनी चोपड़ा व जनरल सेक्रेटरी भरत वसेठा तथा कार्पोरेट आफिस से अध्यक्ष वरिंदर दीक्षित व जनरल सेक्रेटरी कृष्ण कुमार शामिल रहे। गेट मीटिंग में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लेकर एकजुटता का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *