December 23, 2025

ग्रीनफील्ड कॉरिडोर शुरू: एयरपोर्ट से 20 मिनट में पहुंचेंगे कुराली

दिल्ली और हिमाचल जाने वालों को मिलेगी राहत

मोहाली, कई माह की देरी और तीन बार निर्धारित समय सीमा पूरी होने के बाद सोमवार को आखिरकार बहुप्रतीक्षित ग्रीनफील्ड कॉरिडोर पर यातायात शुरू कर दिया गया है। अब एयरपोर्ट रोड पर जाम की समस्या कम होने की उम्मीद है। नए ग्रीन कॉरिडोर के खुलने के बाद यात्रियों को कुराली तक पहुंचने में अब केवल 15 से 20 मिनट का समय लगेगा, जबकि पहले यह करीब एक घंटे का समय लेता था। पहले लोग एयरपोर्ट चौक से खरड़ होकर कुराली और लुधियाना जाते थे। अब लोग आईटी सिटी होकर इस मार्ग से आसानी से पहुंच जाएंगे। इससे अब लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।

किसानों के संघर्ष के चलते इस मार्ग को शुरू करने पर देरी हो रही थी। इसके बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से पब्लिक के लिए खोल दिया गया। फिलहाल इसका उद्घाटन नहीं किया गया लेकिन आम जनता के लिए इस सड़क पर आवाजाही शुरू हो गई है। एयरपोर्ट रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम करने और दिल्ली जाने वाले हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के वाहनों के लिए यह वैकल्पिक मार्ग प्रदान किया गया है। 31 किलोमीटर के इस मार्ग को 205-ए नाम दिया गया है। केंद्र की भारतमाला परियोजना के तहत विकसित इस 31 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड मार्ग आईटी चौक से कुराली–चंडीगढ़ रोड से जोड़ता है। मोहाली के बाहरी इलाकों से गुजरने वाले इस प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र स्थित कंपनी ने बनाया है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 1400 करोड़ रुपये की लागत आई है।

इस सड़क के बनने से मोहाली और आसपास के क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा और दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैफिक के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा। इसके अलावा एयरपोर्ट रोड और आसपास के क्षेत्रों में जाम की समस्या कम होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *