December 22, 2025

सरकारी सीसे स्कूल भलाण के नौ विद्यार्थियों का भारतीय सेना में चयन

क्षेत्र में गर्व व देशभक्ति का उत्साह

शिवांकुर शर्मा,नंगल, नंगल उपमंडल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भलाण के लिए यह गौरव का विषय है कि विद्यालय के नौ होनहार विद्यार्थियों ने भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर चयनित होकर अपने माता-पिता, स्कूल व पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। क्षेत्र में यह पहला अवसर है जब किसी एक स्कूल के इतने अधिक विद्यार्थी एक साथ भारतीय सेना में चयनित हुए हैं।

इस उपलब्धि से भलाण, भनाम व नानगरां गांवों में खुशी का माहौल बना हुआ है तथा युवाओं में देशसेवा के प्रति नया जोश देखने को मिल रहा है।
स्कूल प्रिंसिपल रविंद्र कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि प्रदीप सैनी सुपुत्र प्रेम चंद निवासी गांव भलाण का चयन आर्टिलरी हैदराबाद में हुआ है। भूपेंद्र सिंह सुपुत्र राम सिंह निवासी गांव भनाम का चयन ईएमई सिकंदराबाद में पैरा कमांडो के लिए हुआ है। प्रदीप सिंह सुपुत्र ब्रह्मा लाल निवासी गांव नानगरां ने आर्टिलरी हैदराबाद व पैरा कमांडो में स्थान प्राप्त किया है। इसी गांव के प्रदीप कुमार सुपुत्र सुरिंदर सिंह का चयन आर्टिलरी हैदराबाद में हुआ है। इसके अलावा दलजीत सिंह व रोहित सिंह का भी चयन आर्टिलरी हैदराबाद में किया गया है। दिवांश कुमार सुपुत्र राम गोपाल का चयन भारतीय सेना में क्लर्क पद के लिए हुआ है, जबकि गांव भनाम के परमिंदर सिंह सुपुत्र गुरमेल सिंह व तेजवीर सिंह सुपुत्र इंद्रमोहन सिंह का चयन आर्टिलरी नासिक में हुआ है।
स्कूल स्टाफ के लेक्चरर सुशील कुमार, रविंद्र कुमार, देव राज, ललिता कौशल, अशोक कुमार, धर्मपाल, राजेश कुमार, पूनम व हेमा कुमारी ने इस सफलता को विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन व निरंतर मार्गदर्शन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *