December 22, 2025

कबूतरों की तरह भूखा-कमजोर नहीं, बाज की जिंदगी जीता हूं: नवजोत सिंह सिद्धू

शायराना अंदाज़ में दिया सियासी संदेश, राजनीति में गर्माहठ

अमृतसर, पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक रिएलिटी शो का प्रोमो साझा करते हुए अपने विरोधियों को सीधे निशाने पर लिया है। वीडियो में सिद्धू शायराना अंदाज़ में कहते दिखते हैं कि वह “स्नानघर के कबूतरों” की तरह कमजोर नहीं, बल्कि “बाज़ की ज़िंदगी” जीते हैं जो ऊंचाई, स्वाभिमान और संयम का प्रतीक है।

सिद्धू का यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है, जब उनके अगले कदम को लेकर अटकलें तेज़ हैं। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इस तरह के संकेत बताते हैं कि वह जल्द कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं, हालांकि साझा किया गया वीडियो एक रिएलिटी शो का प्रोमो है। इधर सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस द्वारा निलंबित किए जाने के बाद पार्टी की ओर से अब तक कोई अंतिम फैसला सामने नहीं आया है। इसी बीच नवजोत कौर सिद्धू अमृतसर में सार्वजनिक कार्यक्रमों भोग और अन्य सामाजिक समारोहों में सक्रिय रूप से शिरकत कर रही हैं, जिससे राजनीतिक चर्चाएं और तेज़ हो गई हैं।

नवजोत कौर सिद्धू के चर्चित 500 करोड़ वाले बयान से पंजाब की राजनीति में पहले ही हलचल है। इसके बाद कांग्रेस और अन्य दलों पर उनके सवाल लगातार सुर्खियां बटोर रहे थे। इस पृष्ठभूमि में नवजोत सिंह सिद्धू की यह पोस्ट उनकी पहली सार्वजनिक, प्रतीकात्मक प्रतिक्रिया मानी जा रही है।

सिद्धू के करीबी मनसिमरत सिंह शैरी ने उनका मूंछों को ताव देते हुए एक और वीडियो साझा किया है, जिसे समर्थक खूब पसंद कर रहे हैं। यह अंदाज़ सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *