दुखद: इंटरकास्ट विवाह से नाराज गर्भवती बेटी को पिता ने दी दर्दनाक मौत
दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की घटना
नई दिल्ली, कर्नाटक से एक दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है, जहां प्रेम विवाह से नाराज़ एक पिता ने अपनी गर्भवती बेटी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह वारदात हुबली के इनापुर गांव में हुई।
मृतका की पहचान मान्या पाटिल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मान्या ने करीब सात महीने पहले दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह किया था, जिससे उसका परिवार खासकर पिता बेहद नाराज़ था। हाल ही में वह अपने पति के साथ गांव लौटी थी, तभी इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया।
लोहे की रॉड से हमला, बचाने आए ससुराल पक्ष पर भी मारपीट
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पिता ने अपने कुछ करीबी रिश्तेदारों के साथ मिलकर मान्या पर हमला किया। आरोप है कि उसे लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया। जब युवती के ससुराल पक्ष के लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरह पीटा। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक मान्या की मौत हो चुकी थी।
मई में हुई थी शादी, खतरे के डर से छिपकर रह रहा था दंपती
पुलिस के मुताबिक, मान्या ने इस साल मई में शादी की थी। परिवार की नाराज़गी और जान के खतरे को देखते हुए दंपती कुछ महीनों तक हावेड़ी जिला में रह रहे थे। बाद में अधिकारियों ने दोनों परिवारों की बैठक कर सुलह की कोशिश की थी। इसके बाद 8 दिसंबर को मान्या अपने पति के साथ गांव लौटी, लेकिन हालात सामान्य नहीं हो पाए।
तीन आरोपी हिरासत में, विशेष टीम जांच में जुटी
घटना के बाद पुलिस ने प्रकाश, वीराना और अरुण नामक तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों में मृतका का पिता और उसके करीबी रिश्तेदार शामिल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की गई है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
