आगामी वर्षों को अमेरिका का गोल्डन एज कहा जाएगा: ट्रंप
नई दिल्ली, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलिना में दिए भाषण में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नए साल से अमेरिकी नागरिकों को इतिहास की सबसे बड़ी कर कटौती का लाभ मिलेगा। ट्रंप के मुताबिक, प्रस्तावित राहत के तहत टिप्स पर टैक्स नहीं लगेगा, ओवरटाइम पर टैक्स नहीं लगेगा और वरिष्ठ नागरिकों की सोशल सिक्योरिटी पर भी टैक्स समाप्त किया जाएगा।
अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि पिछले चार वर्षों के संकट और गिरावट के दौर में दुनिया अमेरिका का मज़ाक उड़ाती रही, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। हम अमेरिका के सबसे शानदार वर्षों की शुरुआत कर रहे हैं, इसे अमेरिका का गोल्डन एज कहा जाएगा। ट्रंप का दावा है कि बीते 10 महीनों में सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, महंगाई पर लगाम लगी है, मजदूरी बढ़ी है और कीमतें घटी हैं। अमेरिका वापस आ गया है।
राष्ट्रपति ने समर्थकों से कहा कि उनकी मदद से अमेरिका फिर से शक्तिशाली और समृद्ध बनेगा। कर नीति पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि पहले उनका पसंदीदा शब्द टैरिफ था, लेकिन अब यह उनकी प्राथमिकताओं में नीचे आ गया है संकेत यह कि घरेलू कर राहत उनकी नई फोकस सूची में ऊपर है।
ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार ने अमेरिकी ऊर्जा के खिलाफ कट्टर वामपंथी एजेंडा खत्म किया है। ग्रीन न्यू स्कैम को रद्द करने और ड्रिल, बेबी, ड्रिल नीति लागू करने के बाद पेट्रोल की कीमतों में गिरावट का दावा भी किया। उन्होंने बताया कि विदेशी कारों पर 25 प्रतिशत, विदेशी स्टील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। साथ ही नॉर्थ कैरोलिना के फर्नीचर उद्योग को बचाने के लिए 25 प्रतिशत, 30 प्रतिशत और 50 प्रतिशत तक के टैरिफ लागू किए गए हैं, ताकि घरेलू उद्योग और कामगार सुरक्षित रहें। ट्रंप के इन दावों और प्रस्तावों पर अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कर कटौती और टैरिफ नीति का वास्तविक आर्थिक असर क्या होगा और कांग्रेस में इन्हें कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
