पंजाबी सिंगर मिस पूजा की मौत की फैली अफवाह
सच्चाई इस तरह आई सामने, डर गए थे फैंस
चंडीगढ़, पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर मिस पूजा को लेकर सोशल मीडिया पर फैली उनकी मौत की अफवाहों पर अब खुद सिंगर ने विराम लगा दिया है। फेसबुक पर वायरल एक पोस्ट में उनकी मौत की झूठी खबर फैलाई गई थी, जिसे मिस पूजा ने मज़ाकिया अंदाज़ में खारिज किया।
मिस पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉलीवुड फिल्म वेलकम का मशहूर डायलॉग लिखते हुए पोस्ट किया—अभी हम ज़िंदा हैं।
इसके साथ ही उन्होंने एक रील भी साझा की, जिसमें दो अलग-अलग कॉस्ट्यूम में नज़र आते हुए फैंस से पूछा कि वह किस लुक में ज़्यादा सुंदर लग रही हैं। इस अंदाज़ ने साफ कर दिया कि सिंगर पूरी तरह स्वस्थ और सक्रिय हैं।
दरअसल, फेसबुक पर हरप्रीत सिंह गिल नाम के एक यूज़र ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि मिस पूजा गुरु के चरणों में जा विराजे हैं। और उनके दुनिया छोड़ने की बात कही थी। यह पोस्ट गुरुवार को शेयर की गई थी और देखते ही देखते वायरल हो गई। इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेते हुए मिस पूजा ने उसे अपने इंस्टाग्राम पर डाल दिया और कैप्शन में लिखा- टल जो-टल जो, ऐनी छेती नीं मरदी मैं… हम अभी जिंदा हैं। उन्होंने इस पर हंसते हुए इमोजी भी लगाए, जिससे साफ जाहिर हुआ कि वह इस अफवाह को हल्के-फुल्के अंदाज़ में ले रही हैं। इंस्टाग्राम पर मिस पूजा के करीब 28 लाख फॉलोअर्स हैं। अफवाहों के खंडन के बाद फैंस ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने वालों की आलोचना भी की।
गौरतलब है कि मिस पूजा सिर्फ पंजाबी म्यूज़िक ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुकी हैं। उन्होंने हाउसफुल 3 का मालामाल और कॉकटेल का सेकेंड हैंड जवानी जैसे लोकप्रिय गाने गाए हैं।
