January 27, 2026

बांग्लादेश में हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या

पेड़ से बांधकर लगाई आग

नई दिल्ली, बांग्लादेश में जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के बीच कट्टरपंथ से जुड़ा एक गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है। बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में एक हिंदू युवक की कथित तौर पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद उसके शव को पेड़ से बांधकर आग लगाए जाने की भी खबर है, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक की पहचान 30 वर्षीय दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है। आरोप है कि उस पर इस्लाम के अपमान का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने उस पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के दौरान प्रदर्शनकारी धार्मिक नारे लगा रहे थे। बाद में युवक की मौत हो गई और उसके शव को आग के हवाले कर दिया गया।

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है, जब बांग्लादेश में जुलाई विद्रोह के एक प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद कई इलाकों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं। हालात पहले से ही तनावपूर्ण बने हुए हैं और इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद मानवाधिकार संगठनों और अल्पसंख्यक समुदायों में गहरी चिंता देखी जा रही है। अब तक प्रशासन की ओर से विस्तृत आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, हालांकि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मामले की जांच किए जाने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *