पंजाब में जनवरी से शुरू होगी 10 लाख की हेल्थ इंश्योरेंस
चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने वीरवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने ग्रामीण इलाकों में बड़ी जीत हासिल की है और जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के नतीजों में आम आदमी पार्टी पार्टी ने फिर से जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने करीब 70 परसेंट सीटें जीती हैं। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने के 4 साल बाद ये जिला और ब्लॉक चुनाव करवाकर अपने काम पर मुहर लगाई है। उन्होंने आगे कहा कि कई ज़ोन में कांग्रेस 2-3 वोटों से जीती, इससे पता चलता है कि हमने चुनावों में कोई दादागिरी नहीं की क्योंकि सत्ताधारी पार्टी के लिए 2-4 वोट इधर-उधर करना मुश्किल नहीं है। अगर हम एसडीएम को बुलाते तो ये 3-4 वोट हमारे पक्ष में होते लेकिन हमने ऐसा नहीं किया बल्कि निष्पक्ष चुनाव करवाए।
उन्होंने कहा कि गांवों के 58000 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली और जनवरी से हर परिवार को 10 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी ने हम पर धमकाने का आरोप लगाया लेकिन चन्नी साहब अपने इलाके से कितने ज़ोन जीते? अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह मान ने बताया कि 580 सीटें ऐसी हैं जो 100 से कम मार्जन से जीती गई है, 261 आप ने 319 सीटें विपक्ष ने जीती हैं। संगरूर जिले में फग्गू वाला जोन कांग्रेस जीती है केवल पांच वोट से, मुक्तसर साहिब के कोटभाई जोन 41 वोट कांग्रेस जीती है। लखनपुर जोन कांग्रेस तीन वोट से जीती हे, जालंधर में गिल कांग्रेस 3 वोट से जीते हैं तो साफ है कि कहीं भी धक्केशाही नही हुई है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सबसे बड़ा हमला शिरोमणि अकाली दल पर किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने आप को ग्रामीण क्षेत्र की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली शिअद तीसरे नंबर पर रही है। अगर वह तीसरे नंबर आकर यह कह रहे हैं कि डायनासोर आ रहे हैं तो उन्हें डायनासोर के साथ ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दूसरे और भाजपा आजाद से भी पीछे पांचवे स्थान पर रही है।
