इथियोपिया में भी गूंजा राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम्’
विदेशी कलाकारों की प्रस्तुति देख झूम उठे पीएम मोदी
अदीस अबाबा, इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में मंगलवार शाम एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित विशेष भोज के दौरान इथियोपियाई गायकों ने भारत के राष्ट्र गीत वंदे मातरम की बेहद सुरीली और मनमोहक प्रस्तुति दी। विदेशी धरती पर और विदेशी कलाकारों के मुख से अपनी संस्कृति के ये स्वर सुनकर प्रधानमंत्री मोदी बेहद भावुक और उत्साहित नजर आए। उन्होंने तालियां बजाकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया और इस पल को यादगार बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री अबी अहमद अली द्वारा आयोजित डिनर में इथियोपियाई गायकों द्वारा वंदे मातरम का गायन सुनना एक अत्यंत भावुक क्षण था, वो भी ऐसे समय में जब भारत वंदे मातरम रचना के 150 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। गौरतलब है कि बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित इस गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर भारत में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और संसद के शीतकालीन सत्र में भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर चर्चा की गई थी।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया से नवाजा गया। इस सम्मान को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने इथियोपियाई सरकार और वहां के लोगों के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक द्वारा सम्मानित होना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने पूरी विनम्रता के साथ यह सम्मान उन अनगिनत भारतीयों को समर्पित किया, जिन्होंने वर्षों से दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाने में योगदान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल क्षमता जैसे क्षेत्रों में इथियोपिया के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
