December 21, 2025

भारद्वाज शिक्षण संस्थान करसोग ने आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए दिया एक लाख रुपये का योगदान

मंडी, मंडी जिले में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए करसोग स्थित भारद्वाज शिक्षण संस्थान आगे आया है। संस्थान ने आज उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन को एक लाख रुपये की धनराशि का चेक भेंट किया। यह चेक संस्थान के अध्यक्ष धर्मपाल चौहान और कार्यकारी प्रधानाचार्य सीमा ठाकुर ने सौंपा। उपायुक्त ने इस योगदान के लिए संस्थान का आभार जताते हुए कहा कि यह राशि प्रभावित लोगों को राहत व पुनर्वास कार्यों में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने संस्थान की संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना की सराहना की।

संस्थान के निदेशक ने बताया कि आपदा के कारण शिक्षण व गैर-शिक्षण स्टाफ तथा विद्यार्थी गहरे दुःख में थे। सभी ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि इस वर्ष वार्षिक समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा और उस पर होने वाला व्यय आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए प्रशासन को भेंट किया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिलेवासियों से भी अपील की कि वे आगे बढ़कर जरूरतमंद परिवारों की मदद करें और प्रशासन को राहत कार्यों में सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *