December 22, 2025

जापान में प्रधानमंत्री मोदी ने किया बुलेट ट्रेन का सफर

भारतीय ड्राइवरों से भी की मुलाकात

नई दिल्ली, जापान दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन की सवारी की. जापान के पीएम शगिरो इशिदा के साथ पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन का सफर किया, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।

जापानी पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेंडई की ओर, कार के अंदर से यह सफर जारी है। इस सफर के दौरान पीएम मोदी को जेआर ईस्ट के चेयरमैन ने अल्फा-एक्स ट्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बुलेट ट्रेन यात्रा से पहले पीएम मोदी ने उन भारतीय ट्रेन ड्राइवरों से मुलाकात की जो फिलहाल जापान में ट्रेनिंग ले रहे हैं। जेआर ईस्ट के सहयोग से ये ड्राइवर हाई स्पीड की ट्रेन संचालन, सुरक्षा तकनीकों और यात्री सुविधाओं से जुड़ी बारीकियों की सीख ले रहे हैं। पीएम मोदी ने ड्राइवरों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

अल्फा-एक्स (क्लास ई 956 शिंकानसेन) यह ट्रेन 400 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। माना जा रहा है कि इसे जल्द ही टोक्यो से सप्पोरो के बीच शुरू किया जाएगा। फिलहाल इस सफर में 7 घंटे से अधिक लगते हैं, लेकिन अल्फा-एक्स इसे घटाकर केवल 3 घंटे में पूरा कर देगी। अल्फा-एक्स सिर्फ स्पीड ही नहीं बल्कि सेफ्टी में भी कमाल की है। इसमें नए एयर ब्रेक्स, मैग्नेटिक प्लेट्स और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम लगाए गए हैं, ताकि भूकंप जैसी आपदाओं में भी ट्रेन तुरंत रुक सके। साथ ही 16 मीटर लंबी विशेष डिजाइन वाली नोज (नाक) ट्रेन को हवा और शोर को चीरते हुए स्थिरता से दौड़ने में मदद करती है।

माना जा रहा है कि पीएम मोदी और जापान के वर्तमान प्रधान मंत्री, शिगेरु इशिबा भारत में अन्य बुलेट ट्रेन परियोजनाओं की संभावना तलाश सकते हैं। 2009 में पांच अन्य हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर को भी शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिनमें एक पुणे से अहमदाबाद और दूसरा दिल्ली से अमृतसर, वाया चंडीगढ़ शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *