December 22, 2025

पायुक्त किन्नौर ने राजकीय महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘शतुद्री’ का विमोचन किया

रिकांग पिओ , उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ में सत्र 2024-2025 के दौरान महाविद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाशित वार्षिक पत्रिका ‘शतुद्री’, फेसबुक पेज और मासिक इ-न्यूज़लेटर ‘ ज़ङगती सुरेनिंग’ का विमोचन किया। इसके अलावा उन्होंने इ -न्यूजलेटर के प्रथम संस्करण का विमोचन भी किया।

डॉ. अमित कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वार्षिक पत्रिकाएं महाविद्यालय में छात्रों व अध्यापकों द्वारा दिए गए अहम योगदान को सभी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती है और साहित्यिक गतिविधियों के अलावा महाविद्यालय द्वारा जिला राज्य व राष्ट स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों में किए गए उत्कृष्ट कार्य को सांझा करने के लिए भी उचित मंच प्रदान करती हैं।

वार्षिक पत्रिका के 19वें संस्करण के विमोचन के अवसर पर मुख्य संपादक प्रो. धर्मकीर्ति नेगी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ 16 अगस्त, 1994 को जनजातीय जिला किन्नौर के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था। प्रतिवर्ष महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एक आदर्श मंच प्रदान करना है ताकि वे अपनी रचनात्मक और सृजनात्मक प्रतिभा को दर्शा सकें और भविष्य में लेखन जगत में नई ऊँचाइओं को प्राप्त कर सकें।

प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ डॉ. उत्तम चंद ने महाविद्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे अकादमीक, सह – अकादमीक, खेलकूद, सांस्कृतिक, सामाजिक इत्यादि, में अर्जित की गयी उपलब्धियों से मुख्य अतिथि को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय ही मासिक इ-न्यूजलेटर तैयार कर अपने महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *