उपायुक्त किन्नौर ने किया कॉलेज पत्रिका का विमोचन
रिकांगपिओ, उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने आज यहां ठाकुर सेन राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ में कॉलेज पत्रिका शतुद्री का विमोचन किया।
उन्होंने इस अवसर पर कॉलेज के अध्यापकों से आहवान किया कि वे अपने विद्यार्थियों को रचनात्मक एवं सकारात्मक कार्यों की ओर प्रेरित करें ताकि वे अपनी ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग कर सके तथा सशक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर, राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ उत्तम चंद चौहान, अध्यापक गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
