December 21, 2025

कोटा-बूंदी को मिली नए एयरपोर्ट की सौगात

मोदी कैबिनेट ने 1507 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को दी मंजूरी

नई दिल्ली, केंद्र की मोदी सरकार ने राजस्थान को एक बड़ी सौगात देते हुए कोटा-बूंदी में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 1507 करोड़ रुपये की लागत वाले इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। इस एयरपोर्ट का निर्माण दो साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कोटा देश का एक प्रमुख शैक्षणिक और औद्योगिक केंद्र है, जहाँ देशभर से छात्र और शिक्षाविद आते हैं। उन्होंने कहा कि कोटा में लंबे समय से एक आधुनिक और बड़े एयरपोर्ट की मांग की जा रही थी। मौजूदा एयरपोर्ट शहर के लगभग बीच में है और काफी छोटा है, इसलिए अब एक नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नया एयरपोर्ट कोटा-देवली बाईपास पर बनाया जाएगा, जिसके लिए राजस्थान सरकार 1089 एकड़ जमीन मुफ्त में उपलब्ध कराएगी। इस एयरपोर्ट का रनवे 3200 मीटर लंबा होगा और टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार 20 हजार वर्ग मीटर में किया जाएगा।

अश्विनी वैष्णव के अनुसार, इस नए एयरपोर्ट की क्षमता सालाना 20 लाख यात्रियों को हवाई सुविधा देने की होगी, जिससे कोटा और बूंदी क्षेत्र की कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है और इसका निर्माण कार्य तुरंत शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *