भाखड़ा बांध के फ्लड कंट्रोल गेट खोले गए
शिवांकुर शर्मा, नंगल, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा आज भाखड़ा डैम से नियंत्रित तरीके से पानी छोड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे से डैम के गेट क्रमवार खोले गए।
फ्लड कंट्रोल गेट पहले चरण में तीन बजे एक फुट, दूसरे चरण में चार बजे दो फुट और तीसरे चरण में पांच बजे तक तीन फुट तक रेडियल एवं फ्लड कंट्रोल गेट खोले गए। बीबीएमबी अधिकारियों के अनुसार फ्लड कंट्रोल गेट भविष्य की तैयारी को देखते हुए खोले गए हैं क्योंकि हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण भाखड़ा डैम का जलस्तर नियमित रूप से बढ़ रहा है।
बीबीएमबी में दर्ज आंकड़ों के अनुसार मंगलवार तड़के 6:00 बजे भाखड़ा बांध का जलस्तर 1665.06 फीट तक पहुंच चुका है। बांध की सामान्य जल भंडारण क्षमता 1680 फीट है। जो पिछले वर्ष इसी दिन 1631.06 फीट था। इस बार का जलस्तर औसत से अधिक है।
भाखड़ा बांध की लाइव स्टोरेज क्षमता का 87 प्रतिशत हिस्सा भरा हुआ है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा केवल 62 प्रतिशत था। बांध में इस समय 4.94 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) पानी संग्रहित है, जबकि पिछले वर्ष इसी दिन यह 3.48 बीसीएम था।
