January 26, 2026

हरियाणवी फिल्म जानलेवा इश्क़ का ट्रेलर जारी

22 अगस्त को स्टेज ऐप पर होगी क्राइम-लव थ्रिलर की डिजिटल रिलीज

रोहतक, हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री अब बॉलीवुड को भी टक्कर देने के लिए तैयार है। इसकी बानगी हाल ही में रिलीज हुए क्राइम-लव थ्रिलर ‘जानलेवा इश्क़’ के ट्रेलर में देखने को मिली। इस फिल्म का प्रीमियर 22 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज ऐप पर होगा। ट्रेलर ने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसकी तुलना ‘दृश्यम’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों से कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन हेमंत आर प्रदीप ने किया है और इसमें बॉलीवुड अभिनेता महेश बलराज, हरियाणवी सिंगर और एक्टर विक्रम मलिक, ईशवरा आर्य, और अर्चना राव जैसे दमदार कलाकार हैं। निर्देशक हेमंत आर प्रदीप का कहना है कि यह फिल्म हरियाणा में अब तक बनी फिल्मों से बिल्कुल अलग है और यह हरियाणवी सिनेमा में एक नई शैली का आगाज करेगी। फिल्म की कहानी प्यार, शक और एक गुमशुदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो धीरे-धीरे एक मर्डर की गुत्थी में बदल जाती है। हर किरदार पर शक है, जिससे कहानी और भी पेचीदा हो जाती है।
यह फिल्म दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या प्यार किसी को अपराध की राह पर धकेल सकता है? क्या हर रिश्ता वैसा ही होता है जैसा वो दिखता है? फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जहाँ दर्शक इसे “हरियाणवी इंडस्ट्री की अब तक की सबसे इंटेंस थ्रिलर” बता रहे हैं।
दमदार बैकग्राउंड स्कोर और बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण दर्शकों में इस फिल्म को देखने की बेताबी बढ़ गई है। यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि हरियाणवी सिनेमा के लिए एक नई पहचान बनने की ओर एक बड़ा कदम है। स्टेज ऐप लगातार क्षेत्रीय कहानियों को मुख्यधारा में ला रहा है, और ‘जानलेवा इश्क़’ इसी कड़ी का एक सशक्त उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *