December 22, 2025

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की ज़िला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता

चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह

चम्बा, 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज ज़िला स्तरीय समारोह चंबा के ऐतिहासिक चौगान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
परेड में ज़िला पुलिस, वन विभाग, गृहरक्षक, एनसीसी, एनएसएस और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की महिला और पुरुष टुकड़ियां शामिल हुईं। भव्य परेड का नेतृत्व सहायक उप पुलिस निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने किया।
हर्षवर्धन चौहान ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों, राष्ट्र निर्माताओं के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार की प्रदेश के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतियों के सफल परिणाम स्वरूप हिमाचल प्रदेश आज दूसरे पहाड़ी राज्यों के लिए एक आदर्श राज्य बनकर उभरा है ।
उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने आपदा प्रभावितों की पीड़ा को समझते हुए विशेष राहत पैकेज का प्रावधान कर मानवीय सरोकारों को सर्वोपरि रखते हुए राहत राशि को 25 गुना तक बढ़ाया है।
उन्होंने आकांक्षी ज़िला चंबा में वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में अर्जित उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि जनवरी 2023 से लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर 553 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। विभाग द्वारा ज़िला में 167 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण करने के साथ 175 किलोमीटर सड़कों को पक्का भी किया गया है।
ज़िला में सिंचाई एवं पेयजल सुविधाओं के विस्तार को लेकर नाबार्ड के अंतर्गत 52 योजनाओं पर 239 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। इसी तरह एडीबी और एनडीबी के अंतर्गत 100 करोड़ रुपए की 3 परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम एवं रोजगार मंत्री ने साथ में यह भी कहा कि ज़िला के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सरोल स्थित परिसर में दूसरे चरण के भवन निर्माण को लेकर सरकार द्वारा 194 करोड रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
हर्षवर्धन चौहान ने अपने संबोधन में 16 अगस्त-जन्माष्टमी से आरंभ हो रही उत्तर भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा की समस्त प्रदेश वासियों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं भी दी।
समारोह में शैक्षणिक संस्थानों एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ।
उद्योग मंत्री ने इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण पराशर, हामिद खान सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों- कर्मचारियों एवं समाजसेवियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर विधायक नीरज नैय्यर, डॉ. हंसराज, पूर्व मंत्री आशा कुमारी, ठाकुर सिंह भरमौरी, अध्यक्ष कृषि उपज एवं विपणन समिति ललित ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *