किडनैप करने वाले दोनों आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार
मंडी, पी सी शर्मा, बुधवार को कांगड़ा जिले के ज्वाली से पंजाब की एक युवती का उसके भाई के सामने अपहरण कर लिया गया था। ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रही सलीमा को जम्मू के कठुआ के दो युवकों ने जबरन किडनैप कर लिया था। फिर ये लोग फरार हो गए थे। फिल्मी अंदाज में हुई किडनैपिंग में दो आरोपियों को लोहारापुरा पंचायत के स्थानीय युवा मंडल के युवाओं ने पंजाब के गांव नारायणपुर में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, इन्हें पंजाब में रहने वाले परिचित दोस्तों और स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि दो अनजान युवक वहां खरीदारी करने आए है। साथ ही उनकी तस्वीरें भी भेजी गईं। जब यह फोटो पुलिस थाना नूरपुर को भेजी गईं, तो पुष्टि हुई कि ये वही युवक हैं जो कल की वारदात में शामिल थे।
