December 22, 2025

छात्रा ने गवर्नर के हाथों डिग्री लेने से किया इनकार

नहीं खिंचवाई तस्वीर; बताई इसके पीछे की वजह

तिरुनेलवेली, तमिलनाडु की मनोनमनियम सुंदरनार यूनिवर्सिटी के 32वें दीक्षांत समारोह में उस वक्त असहज स्थिति पैदा हो गई, जब एक पीएचडी स्कॉलर छात्रा ने मंच पर राज्यपाल आरएन रवि के हाथों अपनी डिग्री लेने से साफ इनकार कर दिया। छात्रा ने अपना विरोध जताते हुए राज्यपाल की बजाय विश्वविद्यालय के कुलपति (वाइस चांसलर) एन. चंद्रशेखर से डिग्री ग्रहण की। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नागरकोइल की रहने वालीं पीएचडी स्कॉलर जीन जोसेफ ने डिग्री लेने के बाद पत्रकारों से कहा, चूंकि राज्यपाल तमिलनाडु और तमिलों के खिलाफ काम कर रहे हैं, इसलिए मैं उनसे डिग्री नहीं लेना चाहती थी। इसके बजाय, मैंने कुलपति से अपनी पीएचडी की डिग्री ली।

वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि जीन जोसेफ डिग्री लेने के लिए मंच पर जाती हैं। राज्यपाल आरएन रवि उन्हें तस्वीर खिंचवाने के लिए हाथ से इशारा करते हैं, लेकिन वह उन्हें नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाती हैं और कुलपति के पास जाकर अपनी डिग्री और तस्वीर लेती हैं।

इस घटना ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। गौरतलब है कि राज्यपाल आरएन रवि और तमिलनाडु की डीएमके सरकार के बीच रिश्ते अक्सर तनावपूर्ण रहे हैं। अतीत में राज्यपाल ने राज्य सरकार द्वारा पारित कई महत्वपूर्ण बिलों को लंबे समय तक रोके रखा था, जिसके खिलाफ राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था। छात्रा के इस कदम को राज्यपाल के प्रति उसी नाराजगी की एक कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *